मध्यप्रदेश तेलघाणी बोर्ड अध्यक्ष दर्जा कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन रविकरण साहू का सांवरिया गौशाला निंबाहेड़ा में स्वागत किया।
वीरधरा न्यूज़।निंबाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।
निम्बाहेड़ा। स्थानीय नगर स्थित श्री सांवरिया गौशाला निंबाहेड़ा में तेली समाज निंबाहेड़ा एवं भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी द्वारा गौशाला में रवि करण साहू मध्य प्रदेश तेलगानी बोर्ड अध्यक्ष व तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं दर्जा कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन का निंबाहेड़ा स्थित श्री सांवरिया गौशाला में घाणावार तेली समाज निंबाहेड़ा एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा ऊपरना औढाकर भव्य स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री एवं तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष साहू मातृकुंडिया में चार चौखला समस्त घाणीवाल तेली समाज मेवाड़ द्वारा श्री श्री 1008 श्री बद्री विशाल नवनिर्मित मंदिर में स्वर्ण कलश ध्वाजदंड मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा में समाज के धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आए थे जाते समय उन्होंने श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने के बाद निंबाहेड़ा स्थित श्री सांवरिया गौशाला में गायों को हरा सारा खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। वहीं समाज के वरिष्ठ एवं गौशाला अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल एवं अशोक नवलखा नितीन चतुर्वेदी कमलेश बनवार सहित समाज के प्रहलाद जी बाथरा रमेश नैणावा गोपाल पंचोली श्याम डोढरिया गोपाल नैणावा राज लक्ष्मी बाथरा चन्द्रप्रकाश अस्तोलिया विनोद नागोरी सहित कई समाजसेवी युवाओं साहू का सम्मान किया उसके बाद गौ माता का हरा सारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त कर पुन: केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान हुए।