3 दिवसीय चारभुजा पुष्करणा प्रीमियर लीग का हुआ शानदार आगाज़। द्वारिकाधीश क्रिकेट क्लब ने जीता उदघाटन मैच।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।डूंगला क्षेत्र के गरावला में टाइगर ग्राउंड पर 31 जनवरी को पुष्करणा प्रीमियर लीग का दूसरे संस्करण की शानदार शुरुआत हुई। जिसका उद्घाटन पुष्करणा समाज के कई वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा, श्याम लाल, गोपाल, लक्ष्मी लाल, महेंद्र जोशी मुकेश व्यास, डाडम पुरोहित और स्थानिय सदस्य पंकज वकील अर्जुन पुष्करणा महेश पुष्करणा व गरावला टाइगर के सारे खिलाड़ी ओर खेल प्रेमियो द्वार उनका सम्मान किया गया।
उदघाटन मैच द्वारिकाधीश क्लब और नाकोड़ा फास्ट फूड के बीच खेला गया जिसमें द्वारिकाधीश क्रिकेट क्लब 33 रन से जीता। 3 दिन तक चलने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जायेगा।