निंबाहेड़ा- नगर में अतिक्रमण दुरस्त करने को लेकर उपखंड अधिकारी पंचौली ने उठाए कदम वही नपा प्रशासन ने दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।निंबाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।
निम्बाहेड़ा।स्थानीय शहर निंबाहेड़ा में दिनों दिन सभी क्षेत्रों में बाजारों में बस स्टेशन चौराहे पर अतिक्रमण का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, अतिक्रमण को देखते हुए एवं पूर्व में विभिन्न समाचारों में प्रकाशित अतिक्रमण को लेकर समाचारों के आधार पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के मौजूद नायब तहसीलदार एवं कार्यवाहक पालिका ईओ दिव्यकेश परमार, पालिका के सहायक अभियंता कैलाश देवल, ट्रैफिक इंचार्ज राजेंद्र सिंह को निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में अतिक्रमण की सीमा का ग्राफ दिनों दिन ऊपर बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण एवं अवैध तरीके से वहां सब्जी फल फ्रूट अन्य खाद्य पदार्थ सामग्री के ठेले व्यवसाय जगह-जगह पर अतिक्रमण करके आवागमन के मार्ग को अवरोध कर देते हैं वहीं बस स्टेशन पर वाहनों द्वारा अवैध तरीके से खड़ा कर अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक बाजार जिसमें मोती बाजार, नया बाजार, चंदन चौक, नूर महल रोड, स्टेशन रोड, पंचोली चौराहा, चितौड़ी दरवाजा, बस स्टेशन, जेके रोड एवं जेके चौराहा सहित अन्य कई व्यावसायिक आबादी क्षेत्र में भी व्यावसायिक कर्मियों ने अपने-अपने व्यवसाय बाहर अवैध तरीके से सामग्री रखकर अतिक्रमण कर देते हैं साथ ही अपने व्यवसाय प्रतिष्ठान के नाम के होर्डिंग बोर्ड अपनी दुकान के बाहर मुख्य सड़क पर रखकर आवश्यकता से अधिक सड़क को घेर लिया जाता है जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी समस्या को देखते हुए स्थानीय उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं नगर पालिका प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं यातायात पुलिस अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मौके पर सभी व्यवसाय प्रतिष्ठान फैलाकर रखने वाले, वाहन चालक एवं अन्य को पाबंद कर दिया गया है साथ ही शीघ्र ही नियमों का पालन नहीं करने पर उनके विरोध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया हैं।