वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व जिला स्पेशल टीम व थाना निम्बाहेडा सदर ने कार्यवाही करते हुए 63.930 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी गिरफतार कर तस्करी में प्रयुक्त निशान मैग्नेट कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त परिवहन एंव भण्डारण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिए गए निदेर्शो के तहत ए.एस.पी सरिता सिह एवं डी.एस.पी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में मुंशी मोहम्मद उ.नि. मय जाप्ता द्वारा गुरूवार को निमच चित्तौडगढ हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक निशान मेंगनेट कार आती हुई नजर आयी। जिसको चैक करने हेतु पुलिस जाप्ता द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी पोईन्ट से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया, जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये बैरियर को उक्त कार के आगे खिसकाया जाकर कार को रोका गया। जो संदिग्ध होने पर पुलिस जाप्ता द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के पिछे वाली सीट व डिग्गी में काले रंग के प्लास्टिक के 3 कटटो में डुडा चुरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन करने पर कुल 63.930 किलोग्राम हुआ। जिसको जब्त कर अवैध अफीम डोडा चुरा का परिवहन करने वाले कार चालक जोधपुर जिले के विष्णु नगर थाना लुणी निवासी 26 वर्षीय कैलाश पुत्र लाडुराम बिशनोई को मौके से डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।