Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-क्रेटा कार से 32 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। मंडफिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 32 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर बाड़मेर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी मण्डफिया गोकुल लाल डांगी उ.नि व पुलिस जाप्ता एएसआई ब्रजलाल, कानि. महेन्द्र, खुबचन्द, संदीप कुमार, दुर्गाशंकर व नारायण लाल द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दोरान बाड़मेर जिले के वांकलसर मंगले की बेरी थाना नगर आर.जी.टी. निवासी 20 वर्षीय शंभूराम पुत्र धर्माराम जाट के कब्जे से 32 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम डोडाचूरा को परिवहन करते हुये गिरफतार कर उक्त मादक पदार्थ अफिम डोडाचूरा को जब्त किया गया व परिवहन में प्रयुक्त वाहन केटा कार को जब्त किया गया। आरोपी से अवैध डोडाचुरा की खरीद फरोख्त के सम्बंध मे पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!