Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-शहीद दिवस पर गांधी जी एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में शहीद दिवस पर गुरूवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने गुलाब बाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वहीं दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।
जिला कलक्टर ने युवा पीढी को गांधी दर्शन को समझने तथा आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। युवा पीढी एवं बच्चे गांधी के आदर्शाे को समझे तथा जीवन में उतारें। इस दौरान महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।

Don`t copy text!