Invalid slider ID or alias.

लोहार समाज की खेलकूद प्रतियोगिताएं का समापन समारोह संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।@डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

बड़ीसादड़ी।मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद स्पोर्ट्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवाड़ तालाब के क्रिकेट खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ।
एलवा माताजी चौखला के सचिव रतनलाल लोहार कालीमगरी एवं खेल संयोजक गोविंद लोहार मंगलवाड़ ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल लोहार बिनोता ने की। मुख्य अतिथि सोलह चौखला नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशनलाल लोहार रामा रहे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहाश्र मध्यप्रदेश सोलह चौखला के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल लोहार बोयणा, ऊपरला गिर्वा के चौखला अध्यक्ष मोतीलाल लोहार, भंवरलाल लोहार वल्लभनगर,अम्बाला लोहार पूर्व अध्यक्ष मेनार लक्ष्मी लाल लोसिंग प्रभुलाल गोगुंदा, ओमप्रकाश, सोहनलाल सांगवा पूरणमल पुष्करणा सरपंच पीराणा कालुलाल लोहार जरखाना रहे। चौखला के कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पीराना एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र पालोद ने बताया कि आगंतुक अतिथियों का स्वागत चौखला के समाजजनों द्वारा मेवाड़ी परम्परा से किया। राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहार ने भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं देशप्रेम देशभक्ति वीर और वीरांगनाओं को लेकर वीर रस की कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनोरंजन किया। मुख्य निर्णायक एलीराम लोहार करसाना एवं सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिवस वरणी वर्सेज पिराना के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल हुआ जिसमें वरणी विजेता रही। क्रिकेट का फाइनल मैच भिंडर वर्सेज वरणी के बीच बहुत ही रोमांचक हुआ जिसमें वरणी विजेता तथा उपविजेता भिंडर टीम रही। वॉलीबॉल में चिकारडा़ सीनियर विजेता तथा सरवानिया उपविजेता रही।

Don`t copy text!