Invalid slider ID or alias.

सरपंच संघ का जयपुर में आभार प्रदर्शन 4 को।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किये जाने पर जयपुर जाकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने संबंधी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चित्तौड़गढ़ के पंचायत समिति सभागार में गुरूवार 30 जनवरी को जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू के नेतृत्व में अध्यक्ष गोपाल सिंह चुण्डावत की उपस्थिति में सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नवनियुक्त प्रशासक एवं सरपचों का उपरना ओढ़ा, माल्यार्पण से स्वागत किया गया। इस दौरान 4 फरवरी को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सर्वसम्मति से केलजर सरपंच प्रतिनिधि कालूसिंह को प्रभारी बनाया गया जिनके नेतृत्व में एक दिन पूर्व 3 फरवरी को लगभग 800 की संख्या में सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बैठक में लाला गुर्जर पाण्डोली, भेरूलाल पुरोहित तुम्बड़िया, राजु बन्ना सतपुड़ा, गोवर्धन सालवी रोलाहेड़ा, देवकिशन रेगर नगरी, दिनेश भोई घोसुण्डा, राजदीपसिंह नेतावल महाराज, किशन शर्मा सेमलिया, जितेन्द्र रेगर मानपुरा, रघुवरीसिंह अभयपुर, विजयसिंह नेतावलगढ़ पाछली, बाबूलाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर ओछड़ी, देवीलाल जाट अरनियापंथ, कन्हैयालाल मेघवाल सावा, देवीलाल धाकड़, मगनीराम डांगी देवरी आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!