Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है तुलसी विवाह:पंडित श्री सुखवाल।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।विश्व सनातन हिंदू धर्म रक्षा संघ के संस्थापक गौभक्त संतश्री राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में आयोजित सनातन हिंदू धर्म जागरण पदयात्रा के दौरान ग्राम भोपालसागर में आयोजित 121 तुलसी विवाह के पंचम दिवस पर बड़ाविनायक स्थापना एवं गणपति जी का घृताभिषेक किया गया। इसी दौरान बड़े कलश एवं तुलसी जी के माहेरा की शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई कथा स्थल कोठारी वाटिका पर पहुंची शोभायात्रा में सभी जाति वर्ग के लोगों द्वारा कलश धारण किया गया। यह एक अनुपम उदाहरण था जिसमें जाति भेद के नाम से सनातन को बदनाम कर हिंदू धर्म को बांटने वाले लोगों के लिए चुनौती भरा उत्सव था।
इस दौरान शबरी कर्माबाई का प्रसंग सुनाते हुए संत श्री ने बताया कि तुलसी विवाह के माध्यम से सभी जाति वर्ग को एक ही पंडाल और यज्ञवेदि पर बिठाकर संपन्न किए जाने वाले इस धार्मिक आयोजन में सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे सभी जाति वर्ग के लोग सराह रहे हैं ।
तुलसी विवाह में मुख्य यजमान हेतु शंकरलाल वैष्णव, बोथलाल पिता दयाराम गायरी तथा माधवलाल पिता डालू माली के द्वारा 11-11हजार की राशि भेंट कर तुलसी जी शालिग्राम जी एवं ठाकुर जी को अपने-अपने घर मेहमान किया। जहां से कल प्रातः 11 बजे बारात एवं बिंदोली की शोभायात्रा प्रारंभ होगी।
आयोजन के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था एवं रात्रि में बिंदोला उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर आनंद प्राप्त कर रहे हैं ग्राम के अतिरिक्त आसपास के श्रद्धालु भी कथा श्रवण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
कल 11 बजे 121 स्थानो से बराते कथा स्थल पर पहुंचेगी यह अनुपम दृश्य दर्शनीय एवं अद्वितीय होगा।
सभी से आयोजन में भाग लेने का आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया गया
पदयात्रा एक फरवरी को कपासन के लिए दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी।

Don`t copy text!