वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों ने शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) रामचंद्र खटीक, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, रसद अधिकारी हितेश जोशी, कार्यालय अधीक्षक मुकेश ईनाणी, संस्थापन अधिकारी किशन लाल माली, प्रशासनिक अधिकारी भरत सोनी सहित कलक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।