Invalid slider ID or alias.

पुष्करणा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 31 से।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ डुंगला उपखंड के गरावला गांव में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे 8 टीमे शामिल है। भारत केंटिन मुंबई कटनी मार्बल, जय जगदीश क्लब, श्री श्याम, पार्थ आर्केटिक, द्वारिकाधीश क्लब, बालाजी ड्रेडस, नाकोड़ा फ़ास्ट फ़ूड़ टीमें भाग लेंगी।
इसमें कुल 104 खिलाड़ी भाग लेंगे यह प्रतियोगिता पुष्करणा समाज के भामाशाह द्वारा आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता करवाएं जाने का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिभाओ के उत्थान व खेल के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से करवाई जा रही है।

Don`t copy text!