राजस्थान सरपंच संघ के बैनर व पोस्टर का मुख्यमंत्री शर्मा ने किया विमोचन सरपँच संघ ने कार्यकाल बढ़ाने पर सीएम का स्वागत कर जताया आभार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जयपुर/चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले जयपुर में 4 फरवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे जयपुर में सरपंचों व नवनियुक्त प्रशासको का विशाल सम्मेलन व स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है इसमें प्रदेश भर के हजारों सरपंच व नवनियुक्त प्रशासक हिस्सा लेंगे।
राजस्थान सरपंच संघ चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि जयपुर में होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर व बैनर का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, संरक्षक कृष्ण मुरारी दिलावर के नेतृत्व में व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के सानिध्य में मुख्यमंत्री आवास पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवर्तमान सरपंचों /नवनियुक्त प्रशासकों से आव्हान किया कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है उसका इमानदारी से निर्वहन करें एवं तन मन लगाकर जनता की सेवा करें जिससे सरपंचों की जो छवि बनी हुई है उसमें और चार चांद लग जाए उन्होंने खास तौर पर सफाई व्यवस्था पर सरपंचों से ज्यादा ध्यान लगाने के लिए कहा और कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस व खाद्य सुरक्षा का जो सर्वे चल रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल, संरक्षक कृष्ण मुरारी दिलावर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, अर्जून सिंह गौड़, रोशन अली, मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत, संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला, भागीरथ यादव, भंवरलाल जानू, गोविंद सिंह लाम्बा, टोंक जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष गणेश साहू, मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान, प्रवक्ता रामप्रसाद चौधरी, जयपुर जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़ उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष साहू ने बताया कि हाल ही में सरपंचो का कार्यकाल बढ़ाया गया जिसपर सरपँच के सभी पदाधिकारियों ने सीएम शर्मा का स्वागत कर आभार जताया।