वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग आजोलियों का खेड़ा सगरा माता के समीप बुधवार को रात्रि को करीब आठ बजे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आते हुए वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल पंवार निवासी तुम्बडिया एवं राम सिंह निवासी धोली ग्राम पंचायत तुम्बडिया की सड़क हादसे में मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल वाहन के बीच में फस गई। घटना के दौरान वाहन चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला।घटना की जानकारी मिलते हैं बड़ी तादात में क्षेत्र के लोग एवं जनप्रतिनिधि गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।