Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-राजलक्ष्मी बाथरा ने मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री अभिमन्यु।

निंबाहेड़ा। राज लक्ष्मी बाथरा शनिवार के दिन बाड़ी स्थित चमत्कारी शनि मंदिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे, जाते वक्त रास्ते में मोबाइल मिला उन्होंने मोबाइल अपने पास रखा और संबंधित मोबाइल उपभोक्ता नरसिंहगढ़ निवासी भेरूलाल पुत्र ओंकार लाल रावत मीणा को संपर्क कर उन्हें बुलाकर उनका मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया।
राजलक्ष्मी बाथरा ने बताया कि चमत्कारी शनि मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी हुई थी, भीड़ के दौरान भेरूलाल रावत अपने साथियों के साथ दर्शन करने के लिए आया था जहां उनका मोबाइल गिर गया और हमें मिल गया और आज राजेंद्र उनकी माता बसंती एवं पिता भेरुलाल की उपस्थिति में उन्हें मोबाइल लौटा आया, जिस पर भेरूलाल एवं उनकी पत्नी ने राजलक्ष्मी बाथरा का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!