Invalid slider ID or alias.

श्री शनिमहाराज आली के श्रद्धा पात्रों से 19 लाख 21 हजार 986 रुपए की भेंट राशि निकलीं।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के श्रद्धा पात्रों से 19 लाख 21 हजार 986 रूपये की भेंट राशि निकलीं, सिक्कों की गिनती बाकी है। तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली मंदिर में महिने में एक बार अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भंडार खोलें जातें हैं। तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया की श्री शनिदेव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने बाद श्रद्धा पात्र खोलें गए।

Don`t copy text!