वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
महिला दिवस पर शहर में सोमवार को दैनिक भास्कर की और से वूमंस कार रैली निकाली गई। कार रैली में 75 महिलाओं ने 5 किमी कार चलाकर संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक एमडी, अधिकारी, व्यापारी, उधमी जैसी महिलाओं ने भी आधा किमी लंबी रैली में कार चलाकर बेटी बचाओ और नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया।
सोमवार सुबह शहर के मुख्य मार्ग पर कारों का लंबा काफिला देखकर एकबारगी लोग अचंभित पड़ गए, क्योंकि न तो वीआईपी विजिट थी और न कोई सियासी ढोल ढमाका या शोर शराबा। एक के पीछे एक कार की ड्राइविंग सीट पर भी सिर्फ महिला।लगभग 75 कारों का यह लंबा और अनुशासित काफिला असल में वूमंस कार रैली थी। जो दैनिक भास्कर ने जेके सीमेंट सहित अन्य सहयोगियों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित की। कार रैली को निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित मारूति शोरूम भाटिया एंड कंपनी से बतौर मुख्य अतिथि एसपी दीपक भार्गव, विशिष्ट अतिथि आरटीओ जेपी बैरवा और जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कंपनी के सीईओ श्रीराम गुरबानी सहित भास्कर परिवार ने अतिथियों व प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया।
रैली रेलवे स्टेशन, प्रताप सर्कल, आरओबी, कलेक्ट्रेट चौराहा, जिला जेल और बाईपास होकर गुलशन वाटिका में संपन्न हुई। जहां मुख्य अतिथि नप सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रिंकल गुप्ता व डीईईओ कल्याणी दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॅाफी भेंटकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्रीराम गुरबानी, निदेशक मंगलम मोटोकार्प यश अग्रवाल, इंडियन आयल के असिस्टेंट मैनेजर रोहित शाह व निदेशक भाटिया एंड कंपनी कुश गुरबानी मंचासीन थे।समाजसेवी इकबाल भाई ने भी स्वागत किया। रैली में सबसे आगे चल रही ओल्ड यूनिक लग्जरी जीप और एक कार में संदेशप्रद बैनर लगे थे। यातायात संचालन व सुरक्षा के लिए इनसे आगे ट्रेफिक पुलिस का एंटीसिपेक्टर वाहन चल रहा था।