वीरधरा न्यूज। बेगूं@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। बेगूं उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पंजीकरण कार्य की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने की, जिसमें नोडल अधिकारी, पशुपालन विभाग बेगूं और सभी पशुधन सहायक मौजूद रहे। बैठक में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने योजना के लक्ष्यों पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी पशुधन सहायक अधिक से अधिक पशुपालकों का पंजीकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान बताया कि यह योजना पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिसके तहत उनके पशुओं का बीमा किया जाएगा। उपखंड अधिकारी ने सभी पशुधन सहायकों को निर्देशित किया गया कि वे गांव-गांव जाकर योजना का प्रचार-प्रसार करें और पशुपालकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। बैठक में तय किया गया कि पंजीकरण कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा ताकि अधिकतम पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकें। पशुपालकों को इस योजना के तहत जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया।