वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।राज्य सरकार एवं शिक्षा निदेशालय के निर्देश अनुसार चतुर्थ वार्षिक उत्सव भामाशाह एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आचार्य हेमराज दीक्षित ने मां शारदा के मंदिर में अतिथि एवं प्रधानाचार्य रामस्वरूप रेगर ने की कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा अतिथियों का रंगोली एवं स्वागत गीत से स्वागत किया। वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं रंगारंग प्रस्तुतियां दी सौगंध मुझे इस माटी की देश नहीं झुकने दूंगा ग्राम वासियों ने छात्र-छात्राओं का का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर प्रमाण पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया साथ ही ग्राम वासियों का भी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं महिला एवं पुरुष भामाशाहों का स्वागत किया गया मनसंचालन कमलेश कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी सीमा वर्मा एवं गीता पाटीदार ने करवाई। अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।