Invalid slider ID or alias.

भदेसर-मॉडल स्कूल के बच्चों का स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी हेतु चयन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

चित्तौड़गढ़। भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी में चित्तौड़गढ़ जिले की स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल भदेसर व महात्मा गाँधी स्कूल भादसोड़ा के ट्रूप को चयनित किया गया। भारत स्काउट गाइड डायमंड जुबली जंबूरी की ट्रेनिंग व तैयारियां जयपुर में की जा रही है। यह जम्बूरी 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची तमिलनाडु में होने जा रही है।
दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य हिमांशु जानी और ज्योति शर्मा ने बताया कि स्काउट मास्टर श्रवण कुमार व रेखा जाट के नेतृत्व में स्काउट्स व गाइड्स का 18 सदस्यीय दल भारत स्काउट गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने हेतु तमिल नाडु राज्य के त्रिची में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस दल में स्काउट मास्टर श्रवण कुमार व गाइडर रेखा जाट के अलावा गाइड माया गुर्जर, लक्षिता शक्तावत, भूमि खोइवाल, पंखुड़ी चौहान, वंशिका ओझा, दिवशी सोनी, खुशी सुथार, यशिका जैन व स्काउट दक्ष जैन, आयुष चौहान, रक्षित भट्ट, अयान नीलगर, अरहान नीलगर, अनुराग मीणा, भगत, राहुल, भाग लेने हेतु तमिलनाडु जाएंगे।
स्काउट मास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि यह दल वहां पर एडवेंचर के अतिरिक्त लोक गायन प्रतियोगिता कैंप क्रॉसड,फूड प्लाजा, पायनियर प्रोजेक्ट, एथेनिक प्रतियोगिता, कैंप फायर, परेड आदि इवेंट में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इससे पूर्व 18 वी राष्ट्रीय जंबूरी मैं भी चित्तौड़गढ़ से मॉडल विद्यालय के स्काउट और गाइड ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Don`t copy text!