Invalid slider ID or alias.

करौली-कोतवाली थाना हिन्डौन में आयोजित सीएलजी मीटिंग।

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।कोतवाली थाना हिन्डौन सिटी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व नवनियुक्त थानाधिकारी सूणीलाल मीणा ने सीएलजी सदस्यों और सुरक्षा सखियों की बैठक ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शहर में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा स्मैक तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
सीएलजी मीटिंग के दौरान साइबर अपराधों की रोकथाम, यातायात नियमों की पालना, शहर में व्यवस्थित रूप से वाहनों और ठेलों को लगवाने, स्मैक तस्करों पर लगाम कसने, पत्थरबाजी करने वालों पर कार्रवाई करने, अपराधियों की पुलिस को अपराध की सूचना देने वालों के नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया साथ ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले को 10000 रुपए का इनाम दिलाने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
कोतवाली पर आयोजित सीएलजी सदस्यों की मीटिंग में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, पार्षद अब्दुल मुगनी, सुरक्षा सखी लज्जा रानी अग्रवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र खरैटा, इमरान एडवोकेट, बलवंत बेनीवाल, राजेश तिवारी, पिंकी जाटव, पुष्पा धाकड़ सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!