Invalid slider ID or alias.

भीलवाडा-टेक्सबार एसोसिएशन ने सीजीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त गुप्ता का किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाड़ा। टेक्सबार एसोसिएशन के सदस्यो द्वारा अध्यक्ष सीए के सी तातेड के नेतृत्व मे सीजीएसटी विभाग में सहायक आयुक्त पद पर नवनियुक्त राजेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया। सर्वप्रथम टेक्सबार के अध्यक्ष सीए के सी तातेड ने ओपर्णा पहना कर राजेन्द्र गुप्ता का अभिनन्दन किया और टेक्सबार एसोसिएशन की संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया। सचिव राकेश सोमानी ने टेक्सटाईल में केपीटल गुडस के आईटीसी के बारे में चर्चा की। सहायक आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने टेक्सबार के सदस्यो को आश्वस्त किया कि करदाता के हितो का ध्यान रखते हुए हम मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर विनोद जैन बी बी गुप्ता, नरेन्द्र पोखरना, सुमित बंब, नितिन मेहता रुचिन नाहर, अजय नौलखा, अदिति बाबेल, पार्थ सोमानी उपस्थित थे।

Don`t copy text!