Invalid slider ID or alias.

करौली-गर्म वस्त्र का वितरण किया।

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करौली।सायपुर में प्योर इंडिया ट्स्ट के तत्वाधान में संचालित सायपुर पाठशाला में 110 बच्चों को गर्म ऊणी वस्त्र का नि शुल्क वितरण किया गया ट्स्ट प्रतिनिधि खुशबिहारी व्यास ने बताया की इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि करौली नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि मुकेश पचौरी विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक मनोज व्यास करौली कलेक्ट्रेट से जयप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
उन्होंने पाठशाला में सम्मिलित बच्चों को गर्म जसी वितरण की व बच्चों के अध्यन के स्तर को जाना सभी गांवों के वासियों ने सभापति प्रतिनिधि का साफा माला पहनाकर स्वागत किया।
सभापति ने बच्चों के उत्तम भविष्य की कामना की व प्योर इंडिया ट्स्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सहराना की।
ट्स्ट प्रतिनिधि ने बताया सभी कार्यक्रम संस्थापक प्रंशातपाल के मार्ग दर्शन में किए जा रहे हैं।
प्योर इंडिया ट्स्ट जनहित में कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में अरूण कुमार व्यास पाठशाला प्रभारी कृष्णा चतुर्वेदी व राधा चतुर्वेदी व समस्त गांव वासी रहे उपस्थित रहे।

Don`t copy text!