Invalid slider ID or alias.

भादसोडा- थानाधिकारी घेवरचंद्र ने किया पदभार ग्रहण।

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।

भादसोडा। थानाधिकारी घेवरचंद्र ने भादसोडा थाना अधिकारी ने अपना पद भार ग्रहण किया।
थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर रात्रि में गस्त कि जाएगी व क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों का राजफाश कर अति शीघ्र ट्रेस आउट किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे, जिसे लेकर आम जन को किसी प्रकार की तकलीफ न हो आम जन में विश्वास अपराधियों में डर बना रहे।

Don`t copy text!