वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।बरनाला तहसील मुख्यालय क्षेत्र के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया में गुरूवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि साचौली सरपंच चरतलाल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि पीईइओ लल्लूलाल मीणा रहें। प्रधानाध्यापक कांजी बैरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों, भामाशाह एवं प्रतिभाशाली छात्रों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दीं गई जिनको देखकर अथितिगण मंत्रमुग्ध हों गए। अंत में बच्चों व भामाशाहों का विद्यालय परिवार को और से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में जनप्रतिनिधिगण, अतिथिगण, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।