Invalid slider ID or alias.

डूंगला-रावतपुरा के राजकीय विधालय में चोरो ने मचाई धमाल, करीब 50 हज़ार रुपये से अधिक की हुई चोरी।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतपुरा मे गत देर रात को अज्ञात चोरो ने शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाते हुए दो गेस भट्टी, दो गैस सिलेंडर, डम्पलस, इन्वेंटर मय बैटरी, 50 थाली 50गिलास, राशन के गेहूं करीब 50 किलो, आलमारी से 1800 रुपये नकद, सहित अन्य सामग्री को चुरा लिया, गत दो माह पूर्व भी चोरो ने ज्वेलर्स की दुकान को भी निशाना बनाया था, जिसमे करीब 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी, चोरो के हौसले बुलंद है, विद्यालय मे चोरी की सूचना मिलते ही डूंगला थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची एवं विधालय के संस्था प्रधान ने मामला दर्ज़ करवाया, मामले को लेकर डूंगला थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Don`t copy text!