Invalid slider ID or alias.

बिनोता सीएचसी पर चिकित्सा शिविर में 194 बच्चे हुए लाभान्वित।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुए चिकित्सा शिविर में 194 बच्चों का उपचार किया गया।
बिनोता सी एच सी प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल ने बताया कि आयोजित शिविर में पूर्व उप प्रधान ग़राजसिंह शक्तावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत शौकीन चपलोत गोपाल तिवारी अनिल भारद्वाज नरेंद्र प्रजापत ऋतिक सोनी ऋतिक जटिया के आतिथ्य में हुआ शिविर में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशान्त पाटीदार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ माधव सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता गिरिया, चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश मेघवाल, डॉ विक्रम गिडवानी, डॉ ओमप्रकाश धाकड़, डॉ पीयूष जैन एवं नेत्र सहायक शिव राम ने बच्चों का उपचार किया। शिविर में आरबीएसके कार्यक्रम के तहत राहुल कुमार द्वारा विद्यालय, आँगनबाड़ी में बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर गम्भीर बीमारी से ग्रस्त बच्चो का उपचार चिकित्सा शिविर में करवाया।
शिविर का अवलोकन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराधा मीणा ने किया।
शिविर में बच्चो को दवाई वितरण का कार्य मोइन और रेखा द्वारा किया गया।
शिविर में बीपीएम प्रकाश नागौरी, पायल जटिया, एएनएम नूतन बैरागी, प्रेम जटिया आसमा बानो चंदा पारिख, नवीन पुनिया, अफसाना बानो ,दीपा कुमावत और आशा ने अपना सहयोग दिया।

Don`t copy text!