Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश। एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। बेगू थाना पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना के दो दिन में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रेक्टर व ट्रोली बरामद किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 19 जनवरी की रात्री को थाना बेगू क्षेत्र के कस्बा बेगू निवासी लालूराम रेगर के घर के बाहर खडा ट्रेक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले मे बेगू थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जाकर चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ एवं वृताधिकारी बेगू अंजलिसिह के निर्देशन में थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुनि के नेतृत्व मे हैडकानि. लाभचन्द्र, कानि मनोहर व रमेश द्वारा सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित करते हुए ट्रेक्टर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी भीलवाड़ा जिले के बरड़ोद थाना हम्मीरगढ हाल न्यू पेटल नगर सेक्टर नम्बर 9, मकान न 134 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा निवासी दीपक दरोगा पुत्र राधेश्याम दरोगा को गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही से चोरी का ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद किया गया। आरोपी से अन्य ट्रेक्टर चोरी के प्रकरणों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!