Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अवैध डोडाचूरा के साथ एक गिरफतार, 5 किलो डोडाचूरा व मोटरसाईकिल जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के कब्जे से पांच किलो अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत थाने के पुलिस जाप्ता के साथ बिजयपुर थाना क्षेत्र की अभयपुर चौकी के पास गांव गलियामाल तिराहे पर नाकाबन्दी व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अभयपुर गांव की तरफ से मोटरसाईकिल एचएफ डिलेक्स पर एक कट्टा लिये पेमाराम उर्फ प्रेमचन्द भील आया जो सामने पुलिस नाकाबन्दी देख नाकाबन्दी तोड़ भागने लगा, जो करीब सो मीटर आगे ही मोड़ पर एक 5 फिट गहरी खाई में मोटरसाईकिल सहित जा गिरा। जिसे पुलिस ने तुरन्त ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी बिजयपुर थाने के पालैर निवासी 30 वर्षीय पेमाराम उर्फ प्रेमचन्द भील के कब्जे से 5 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा भरा कट्टा व मोटरसाईकिल को जब्त किया। आरोपी पेमाराम भील के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Don`t copy text!