Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एक साल पहले के अफिम जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र , विरेन्द्र, विजय व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के नीमच सीटी थाने के थडो़द निवासी कन्हैयालाल उर्फ केशव उर्फ कान्हा पिता मोहनलाल मालवी को नीमच से डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफतारी में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार विशेष योगदान रहा।

Don`t copy text!