वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
अयोध्या/ चित्तौड़गढ़। श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की कैलेण्डर वर्षगांठ पर आज परिसर की यज्ञशाला में मनोहारी संगीत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई और भजनों के साथ ही शास्त्रीय संगीत की झनकार भी गूंजी।
चितौड़गढ़ के भारती वैष्णव द्वारा संचालित-स्थापित यशोभारती फाउंडेशन और संगीत कला केंद्र भीलवाड़ा के गुरु करन पंवार के निर्देशन में प्रियंका वर्मा, अव्या सोमानी,किशोरी सेन आदि ने कथक नृत्य किया।
श्रीराम स्तुति से प्रारम्भ कार्यक्रम में कुछ घरानेदारबन्दिशें, उठान, परन, फरमाइशी बन्दिशें, जुगलबंदी, तबला, पखावज आदि की प्रस्तुति दी गई। रोशनी एक उम्मीद की ट्रस्टी कोमल मद्धेशिया के संचालन में हुए कार्यक्रम में पढ़न्त गुरु करन पंवार ने गायन प्रस्तुत किया। जो देश भर से श्री राम मंदिर के दर्शन करने आये हुए दर्शनार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।