Invalid slider ID or alias.

सेठवाना गाँव के ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री गौतम दक को सोपा ज्ञापन, ज्ञापन मे बताया सेठवाना गाँव हो ग्राम पंचायत।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला।उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों ने आज दोपहर गाँव से गुजरते वक्त राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया की डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव की दूरी करीब 8 किलोमीटर है ओर सेठवाना गाँव चित्तौड़गढ़ जिले की अंतिम सीमा पर स्थित है, आबादी की दृष्टि से भी बड़ा गाँव होकर ग्राम पंचायत बनने लायक है, लेकिन पिछली सरकारों द्वारा सेठवाना गाँव को ग्राम पंचायत का दर्ज़ा नही मिल सका, जिसपर गाँव के विकास कार्य सहित कई महत्वपूर्ण कार्य नही होते है, जिससे आमजन काफी परेशान होता है। जबकी वर्तमान राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया की पूरे राज्य मे नई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जा रहा है, इसलिए सेठवाना गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा ओर जल्द ही सरकार से मांग पुरी करवाने की अपील की।
ज्ञापन लेने के बाद सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बताया की सेठवाना गाँव को जल्द ही ग्राम पंचायत का दर्ज़ा दिलवाया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो मे सेठवाना गाँव के दिनेश शर्मा, चम्पा लाल लोहार, राम लाल गुर्जर, किशन वेद, कवर लाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!