बाल वाहिनियों की जांच कर पांच के बनाये चालान। सड़क जागरूकता माह के तहत यातायात पुलिस ने की कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। सड़क जागरूकता माह के तहत यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में चल रही बाल वाहिनियों को चैक किया, अनियमितता पाए जाने पर पांच बाल वाहिनियों के चालान बनाये गए।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में सड़क जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने व उनका उलंघन करने पर जुर्माने करने एवं बाल वाहिनियों की गंभीरता पूर्वक जांच कराने के यातायात शाखा व थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक मोतीराम सारण व पुलिस जाब्ता ने शहर चित्तौड़गढ़ में चल रही बाल वाहिनियों के फिटनेस, बीमा, तेज गति व क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने आदि की जांच की जाकर उनमें अनियमितता पाये जाने पर पांच बाल वाहिनियों के चालान काटे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने आमजन से अपील कर कहा कि यह बच्चों के अभिभावकों का भी कर्तव्य है, कि वह सुरक्षा मापदंडों को पूरा करने वाले वाहनों में ही अपने बच्चों को विद्यालय भेजें।