वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार उनके कब्जे से 6 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने एक स्कूटी को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही एवं वांछित अपराधियो की गिरफतारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह के निर्देश पर थाने के चन्द्रप्रभात उ.नि., कानिं. जितेन्द्र, रामपाल, सहदेव, कैलाश व विष्णु गिरी द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौराने एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाकर चैक किया तो उनके पास एक प्लास्टिक के कटटे में 6 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा मिला। उक्त अवैध गांजा व स्कूटी को जब्त कर आरोपी सदर चित्तौडगढ थाने के प्रतापनगर निवासी 25 वर्षीय दिपक पुत्र केसुराम खटीक व कोतवाली चित्तौडगढ़ थाने के पावटा चौक निवासी 24 वर्षीय पीयूस उर्फ प्रियांश कुमार पुत्र रतनलाल टेलर को गिरफ्तार कर इनके विरूध थाना कपासन पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबंद्व कर अनुसंधान किया जा रहा है। दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।