वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जीआर मूलचंदानी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम के साथ सोमवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीणा मौके पर उपस्थित पाए गए । दौराने निरीक्षण कारागृह में कुल 68 बंदी उपस्थित होना पाया गया ।
निरीक्षणकर्ताओं द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी ली गई, तो बंदीगण के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में रजिस्टर का संधारण नहीं किया जाना पाया गया, जिस संबंध में कार्यवाहक जेलर को बंदीगण के सामान्य परामर्श संबंधी रजिस्टर का संधारण करवाने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही कारागृह में निरुद्ध रहने के दौरान किसी बंदी की मृत्यु होने के संबंध में जानकारी ली गई, तो 2023-24 में किसी भी बंदी की कारागृह में निरुद्ध होने के दौरान मृत्यु नहीं होना पाया गया।