वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे की समीप बाड़ी मानसरोवर पर स्थित चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर का दान पात्र कमेटी के अध्यक्ष भंवर लाल सुथार की उपस्थिति में में पूजा अर्चना के बाद खोला गया मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर का दान पात्र प्रत्येक शनिवार को खोला सायंकालीन महाआरती के बाद खोला जाता है साथ ही साप्ताहिक धर्मावलंबियों का एक दिवसीय मेला लगता हे शनिवार को सुबह चमत्कारी शनिदेव पर सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के माखन मिश्री का भोग लगाया गया सुबह से ही पूजा अर्चना करने वालो की लंबी लाइन लगनी लगी दूर दूर से श्रद्धालु पैदल, जुलूस के साथ मंदिर पर आ रहे हे दिन में राधा राव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
कॉमेडी कलाकार भंवरी देवी ने शनिदेव के भजन प्रस्तुत किए एवं अपनी हास्य कला से उपस्थित श्रोताओं को खूब हंसाया, देर शाम तक भजन कीर्तन कार्यक्रम चलता रहा।
सांय पांच महाआरती संत श्री 108नागेश्वर महाराज द्वारा कराई गई आरती के प्रसाद वितरण किया गया,
कमेटी अध्यक्ष भंवर लाल सुथार की उपस्थिति में एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के बाद दान पात्र से राशि निकाल कर गणना की गई।
दानपात्र से 428001 रुपए प्राप्त हुवे सदस्यों ने बताया कि शनिदेव को चढ़ाया गया तेल श्रद्धालु वापस घर ले जाते हे शारीरिक पीड़ा वाले स्थान पर मालिश कर लेप करने से बीमारी से राहत मिलती हे मंदिर की महिमा प्रतिदिन बढ़ती जा रही हे पुलिस प्रशासन के साथ कमेटी सदस्य एवं ग्रामीण व्यवस्था बनाने में सहयोगी बन रहे है।