वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के सिद्ध विनायक गणपति मंदिर के पास प्रेमांजल हाउस पर रविवार रात्रि आठ बजे गोपाल-प्रेम लता तिवारी परिवार की ओर से खुशहाली की कामना को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
गायत्री मनोज तिवारी ने बताया कि सुंदर कांड का पाठ चारभुजा पारायण मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।पारायण पाठ प्रारंभ होने से पूर्व राम दरबार बालाजी महाराज के तस्वीर की पूजा अर्चना गोविंद, विपिन, ममता, अंकुश, तनवी व तिवारी परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।
पारायण मंडल के डॉक्टर हीरा लाल लुहार, ललित सोनी ने बताया कि मंडल के वरिष्ठ सदस्य भेरू मामा डोराया, बद्री लाल आटेडिया, मनोहर लाल अन्यावडा, बिहारी लाल सुथार ओमप्रकाश सुथार, रामलाल आचार्य, मनोहर लाल सुथार केसरी मल कुमावत, हरनारायण सुथार नाना लाल लुहार पन्ना लाल लखारा राकेश भारद्वाज, डॉक्टर हीरालाल लोहार अनिल भारद्वाज श्यामदास सहित सदस्यों की उपस्थिति में हवन पाठ, समापन पर श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
आरती उपेंद्र तिवारी श्यामदास वैष्णव द्वारा की गई।
भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।