वीरधरा न्यूज।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे में रविवार को अड़तीस दिवसीय तीन धाम तीर्थ यात्रा से लौटने पर बिनोता गांव में पहुंचने पर उनके परिजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्ष अपना माला पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया । डॉक्टर हीरा लाल लुहार, मनोज कुमावत ने बताया कि बिनोता से तेरह दिसंबर 24 को गोपाल लाल प्रेमलता तिवारी, महेश कुमार संतोष देवी सोनी, पुष्पा शर्मा, राधा देवी सोनी ,भंवर कुंवर,तीन धाम की तीर्थ धाम यात्रा के लिए यात्रा बस से रवाना हुवे थे। अड़तीस दिवसीय तीर्थ यात्रा से रविवार को गंगा सागर द्वारिका कुंभ स्नान सहित तीन धाम यात्रा से लौटने पर बिनोता बस स्टैंड पर बैंड बाजों के साथ स्वागत किया।