वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के नदी तट स्थित खेड़ापति बाला जी मंदिर पर खेड़ा पति बालाजी सेवा समिति एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर प्रतिमा का श्रृंगार किया गया
समिति के मिट्ठू लाल जाजपुरा व कमलेश आचार्य ने बताया कि खेड़ा पति बालाजी की मूर्ति पर आकर्षक लाल रंग का चोला एवं रोट का प्रशाद स्वर्गीय लक्ष्मी लाल, मधुबाला तिवारी परिवार के विपिन तिवारी की ओर से चढ़ाया गया।
प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया पुजारी लक्ष्मी लाल वैष्णव ने पूजा अर्चना के आरती के प्रसाद का भोग लगाया खेड़ापति बालाजी मंडल के शक्ति सिंह शक्तावत, भगवती लाल डोराया महेश प्रजापत,विक्रम गुर्जर रायसिंह शक्तावत, गौरीशंकर पडिहार, मानक होरंगी, ओमप्रकाशसुथार नेमीचंद परासर, किशन जाजपुरा सत्यनारायण प्रजापत, रानी आचार्य, केशरीमल अन्यावडा सहित श्रद्धाओं की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ श्री राम स्तुति की गई रोट का प्रसाद तिवारी परिवार की ओर से खेड़ापति बाला जी को चढ़ाया गया।
चोला चढ़ाने का कार्य चितौड़ से आए कुशल कारीगरों द्वारा चढ़ाया गया।