Invalid slider ID or alias.

नागौर-गुरुमाँ नंदीश्वरमति माताजी का अवतरण दिवस नावां में मनाने को लेकर जैन समाज द्वारा विधिवत रूप से माताजी को श्रीफल अर्पित कर किया निवेदन, निकाला जाएगा भव्य जुलूस, होंगे विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजि।

 

वीरधरा न्यूज़।नावां सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावासिटी। उपखंड मुख्यालय पर परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मर्यादा शिष्योत्तम आचार्य भरत सागर जी महामुनिराज की परम प्रभाविका शिष्या बाल योगिनी सरल स्वभावी मोक्ष मार्ग प्रकाशिका वात्सल्य चंद्रिका श्रुत आराधिका परम पूज्य आर्यिका गुरुमाँ नंदीश्वरमति माताजी का अवतरण दिवस नावां में मनाने हेतु सकल दिगंबर जैन समाज नावां द्वारा विधिवत रूप से माताजी को श्रीफल अर्पित किया गया। जैन समाज नागौरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा ने बताया कि आगामी 23 जनवरी 2025 को माताजी का अवतरण दिवस है जिसको लेकर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी को श्रीफल भेंटकर अवतरण दिवस नावा सिटी में मनाने का निवेदन किया गया। जिस पर माताजी ने समाज बंधुओ को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वीकृति दे दी। नवीन गोधा ने बताया कि गुरु मां नंदीश्वरमति माताजी का अवतरण दिवस बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाल ब्रह्मचारिणी डॉ.करुणा दीदी एवं दीपा दीदी के मार्गदर्शन में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः श्री भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, प्रक्षालन के तत्पश्चात नित्य नियम पूजा अर्चना होगी उसके बाद माता जी का आशीर्वचन स्वरूप प्रवचन, माताजी की आहार चर्या उसके पश्चात गाजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से भव्य जुलूस निकाला जाएगा उसके बाद माताजी का पाद पक्षालन, शास्त्र भेंट,आरती इत्यादि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। शाम को श्री भगवान एवं माताजी की भव्य आरती होगी उसके तत्पश्चात प्रश्न मंच,सांस्कृतिक कार्यक्रमों इत्यादि का आयोजन होगा। माताजी को श्रीफल भेंट करने के अवसर पर जैन समाज नागोरी गोठ अध्यक्ष नवीन गोधा,अजमेरी गोठ अध्यक्ष अजय शाह,रमेशचंद झाझरी, अशोक छाबड़ा, विमलचंद गंगवाल,नवीन छाबड़ा, विनोद पाटौदी, सुमेरचंद सेठी, देवीलाल पाण्डया, विजय अजमेरा, राजू काला, कमल कुमार अजमेरा, अनिल पटवारी, मुकेश चौधरी,नवीन पाटौदी, मुकेश सेठी, मनीष गोधा आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

Don`t copy text!