वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। राजस्थान सरकार द्वारा सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने पर डूंगला सरपंच संगठन द्वारा हर्षोल्लास करते हुए एक जुट एक स्वर में जहां एक और मंत्री गोतम दक का धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल का भी आभार जताया। डूंगला पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच संघटन ने सहकारिता मंत्री गौतम दक के कार्यालय पहुंच कर दक का आभार जताया। खुशी जाहिर करते हुए विधायक कार्यालय के साथ बस स्टैंड पर जम कर आतिशबाजी की।
कोरोनाकाल के चलते बनी विपरीत परिस्थितियों के कारण कई विकास कार्य अधूरे छूट रहे थे। मध्य प्रदेश की तर्ज पर कार्यकाल बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे। भजन लाल सरकार ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरपंचों को प्रशासक नियुक्त किया। इससे पूर्व सरपंचो के संघटन ने मंत्री दक से कार्यकाल बढ़ाने की मांग की थी। कार्यकाल बढ़ने से जहा मंत्री दक के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिलेगा वही अधूरे छुटे कार्य पूरे होंगे। तथा विकास की नई राह खुलेगी।