Invalid slider ID or alias.

बस्सी-एसबीआई बैंक ने पारित किया 50 लाख का दुर्घटना क्लेम, तीन नॉमिनी को दिए चेक।

 

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।

बस्सी। बस्सी के एसबीआई बैंक ने दुर्घटना बीमा के तहत दुर्घटना में तीन मृतक के नोमिनी को 50 लाख का क्लेम दिया है।
शुक्रवार को बस्सी की एसबीआई बैंक की शाखा में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के तहत दुर्घटना बीमा योजना में दुर्घटना में मृतक अंकित चेचानी की पत्नी आयुषी चेचानी को 20 लाख रुपए, मृतक गोपालगिरी गोस्वामी की पत्नी संगीता गोस्वामी को 20 लाख रुपए, मृतक सत्नारायण हजूरी की पत्नी आरती बाई को 10 लाख का क्लेम पारित कर चेक प्रदान किए।
इस दौरान एसबीआई बैंक के एजीएम प्रचुर गुप्ता, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एरिया मैनेजर अमित शर्मा, एसबीआई बैंक बस्सी शाखा के ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार यादव, चित्तौड़गढ़ ब्रांच के सहायक प्रबंधक सचिन बंसल, राव यशवर्धन सिंह चुंडावत, सुरेंद्र सिंह चुंडावत आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!