वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। पिछले 6 माह पूर्व मुख्य नाले को सफाई के लिए खोला गया था। जिसके बाद आज दिनांक तक न तो सफाई हुई और न नाले को ढकने का कार्य हुआ। नगर पालिका की इस लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
शहर के गुरुद्वारे के सामने मुख्य नाले में आज सुबह अपने घर से बाजार जा रहे एक बुजुर्ग गिर गए नाले में गहराई होने से वो बुजुर्ग नाले में डूबने लगें वही समीप के दुकानदारों व राहगीरों ने उन बुजुर्ग को बाहर निकाला। नाले में गिरने से बुजुर्ग के हाथ व पैरों में चोट आई है। वही इस खुले नाले में कई बार वाहन व पैदल राहगीर गिर चुके है। इस बारे में समीप की दुकानदारों व रहवासियों ने नाले को ढकने को लेकर कई बार नगर पालिका अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन नगर पालिका इस पर कोई ध्यान नही दे रही है शायद वो किसी बड़े हादसा होने का इंतजार कर रही है। आज हुए दुर्घटना को लेकर शहरवासियों में गहरा रोष है।