वीरधरा न्यूज़।ओसिया@ श्रीमति रंजना सारस्वत।
ओसिया।भैरुसागर में स्थित आदर्श आई टी आई संस्थान में आयोजित तृतीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन संस्थान निदेशक सुरेन्द्र सिह भाटी के अतिथ्य में हुआ।
क्रिकेट में विजेता टीम आई टी आई जूनियर तथा वॉलीबाल में आई टी आई सीनियर विजेताओ को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के जमाने में मोबाईल के खेलो को न खेलकर बाहरी शारीरिक खेलो का महत्व देना चाहिए तथा उससे होने वाले शारीरिक
तथा मानसिक विकास और खेलकुद में होने वाली शारीरिक गतिविधियो से कई रोगो से बचा जा सकता है।
आई टी आई संस्थान के अधीक्षक उम्मेद सिंह ने बताया कि खेल को खेल कि भावना से खेलना चाहिये।
इस दौरान रविन्द्र कुमार, रामरतन, कैलाश गर्ग, कुपेन्द्र सिंह, मनीष जयपाल, रणजीत सिंह, हेमन्त स्वामी, नीतेश कुमार, योगेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।