वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में 9 वर्ष से फरार 2 वांछित आरोपी शंकर लाल तथा निजाम को मध्यप्रदेश के निमच जिले से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की अधिक से अधिक धरपकड व गिरफतार हेतु विशेष अभियान के तहत निर्देश प्रदान किये। जिस पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा एएसआई सूरज, हैडकानि राजकुमार साईबर सेल चित्तौड़गढ़ मय पुलिस जाप्ते की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवं मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनाक 15 जनवरी 2025 को एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर सूचना मिली की अफिम डोडाचुरा के वर्ष 2016 के मामले मे वांछित आरोपी निजाम तथा शंकर दोनो ही अपने घर पर आये हुये है। तथा आज वापस निकलने की फिराक मे है। जिस पर पुलिस टीम के अविलम्ब रवाना हो पिपलिया चारण जिला नीमच शंकर लाल की सकुनत पर पहुचा जहा पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता के द्वारा घेरा देकर पकडकर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शंकर लाल पिता गबुर लाल जाति रावत मीणा उम्र 44 साल निवासी पिपलिया चारन थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश बताया जो थाना हाजा के एनडीपीएस के प्रकरण स्थाई वारण्टी हो वांछित होने से गिरफतार कर हमरा ले रवाना हो धामनिया में निजाम खां की सकुनत पर पहुचा जहा पर निजाम खां अपने घर के बाहर बस का इंतजार करता हुआ मिला जिसको डिटेन कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम निजाम खां पिता खाजु खां जाति मंसुरी मुसलमान उम्र 42 साल निवासी धामनिया थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश बताया जो एनडीपीएस एक्ट मे स्थाई वारण्टी हो वांछित होने से गिरफतार कर दोनो आरोपियों को थाने पर लाये। अभियुक्तों की गिरफतारी मे राजकुमार हैड कानि साईबल सैल चित्तौडगढ व नीमच सीटी थाने के कानि कैलाश का योगदान रहा।