Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर-हाईवे पर एसयूवी से भिड़ी कार, भाई-बहन की मौत, पिता समेत 8-घायल।

 

वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@एजेंसी।

बाड़मेर।नेशनल हाईवे-68 पर बुधवार को एसयूवी सेल्टॉस से रॉन्ग साइड में चल रही स्विफ्ट कार भिड़ गई। हादसे में स्विफ्ट में सवार मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि दोनों गाड़ियों में सवार कुल 8 लोग घायल हो गए। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी गांधव पुल पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची।
रामजी की गोल चौकी प्रभारी एएसआई प्रहलाद राम ने बताया कि गुजरात के भुज निवासी गुमान सिंह परिवार के साथ स्विफ्ट कार से रामदेवरा की तरफ जा रहे थे। नेशनल हाईवे 68 पर रॉन्ग साइड में चलने के दौरान गांधव पुल के पास सामने से आ रही सेल्टॉस से स्विफ्ट की भिड़ंत हो गई। सेल्टॉस कार आगे से पिचक गई, समय पर एयरबैग खुलने से कार सवार 3 लोगों की जान बच गई। हालांकि वे घायल हुए हैं।
स्विफ्ट में 7 लोग सवार थे, जबकि सेल्टॉस में तीन लोग थे। आसपास के लोगों ने दोनों कारों से 10 घायलों को बाहर निकाला और प्राइवेट गाड़ी से सांचौर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने स्विफ्ट में सवार वंशिका (4) पुत्री गुमान सिंह और उसके डेढ़ साल के भाई धैर्यराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल 4 महिला सहित कुल 7 घायलों का सांचौर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जबकि एक गंभीर घायल को गुजरात रेफर किया गया है।
दोनों कारों को हाईवे से हटाकर सड़क किनारे किया है। शव सांचौर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। परिजनों के आने और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दोनों कार में भाई-बहन सवार थे

पुलिस के अनुसार सेल्टॉस कार में मनोज, दीया और रूपेन सवार थे। मनोज और दीया भाई-बहन हैं। ये तीनों गुड़ामालानी से बड़ौदा की तरफ जा रहे थे। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए। इससे उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
स्विफ्ट में सवार वर्षा, गीता, प्रतापा, गुमान सिंह और सवाई घायल हैं। इनमें वर्षा, गीता और प्रतापा बहनें हैं। गुमान सिंह हादसे में मारे गए दोनों बच्चों के पिता हैं।

Don`t copy text!