वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। जिले भर में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी के अरिहंत विहार नवकार नगर में सुबह से ही बच्चो युवाओं सहित महिला पुरुषों में इस पर्व को लेकर उत्साह देखा गया। परम्परा अनुसार गौमाता को हरी घास खिलाकर गौसेवा कि जिसके बाद श्रद्धा अनुसार दान पुण्य दिनभर चलता रहा, दोपहर में थोड़ी धूप निकलने के साथ ही गली मोहल्लों में चितौलिया कि गूंज सुनाई देने लगी, देर शाम तक विभिन्न पारंपरिक खेलो के साथ बच्चो युवाओं एवं महिला पुरुषों ने खूब आनन्द के साथ इस पर्व को मनाया।