वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्रांशी सेवा फाउंडेशन का लगातार सेवा प्रकल्प जारी है, संस्थान द्वारा घटियावली के आंगनवाड़ी केंद्र पर मकर संक्रांति के पावन पर पर बच्चों को स्वेटर जैकेट वितरण किए।
फाउंडेशन के ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी के नेतृत्व में मकर सक्रांति पर आंगनवाड़ी सहित अन्य जगहों पर जाकर 75 बच्चो को ऊनि वस्त्र वितरित किये गए।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है, जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है। इस दिन से ऋतु परिवर्तन की शुरुआत भी होती है। मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व होता है।