Invalid slider ID or alias.

करौली-मकर संक्रांति के अवसर पर बेसहारा, असहाय जरूरतमंद लोगों को खाना एवं कंबल वितरित किए।

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करौली।मंगलवार को जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर की ओर से मकर संक्रांति को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया एवं इस अवसर पर फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद, असहाय लोगों को खाना एवं कंबल वितरण किए गए।
जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर के संचालक दीपेश लहकोड़िया एवं सचिव अमन जोशी ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं टीम के सदस्य बंटी तोमर की माता जी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर में फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को दिन में करीब 100 पैकेट से अधिक खाना वितरण किया एवं रात में त्रिवेणी पुलिया, सवाई मानसिंह अस्पताल, नारायण सिंह सर्किल, गोपालपुरा बायपास, टोंक फाटक आदि जगह फुटपाथ पर रहने वाले करीब 100 बेसहारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर टीम के बंटी तोमर, दीपेश लहकोड़िया, अमन जोशी सिद्धार्थ तोमर, अभिषेक अवस्थी, आदित्य, अंशु, अभिषेक, हरदौल, सौरभ गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!