Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-नोट दुगने करने की धोखाधड़ी के मामले में 15 सालों से फरार आरोपी भीलवाड़ा से गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने केमिकल से नोट दुगने करने की जाल साझी कर रूपये हडप लेने के 15 साल पुराने धोखाधडी के मामले में वांछित आरोपी मेहबुब खां को भीलवाडा से गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि विभिन्न प्रकरणो मे वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार व कानिटेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश, विजय द्वारा आसूचना संकलन कर केमिकल से नोट दुगने करने की जाल साझी कर रूपये हडप लेने के धोखाधडी के मामले मे वांछित आरोपी भीलवाड़ा जिले के सांगानेरी गेट गुलनगरी थाना सुभाष नगर निवासी मेहबुब पुत्र मोहम्मद उमर रंगरेज को सांगानेरी गेट भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर लाये। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना सुभाष नगर के कांस्टेबल रतनलाल बेरवा का भी योगदान रहा।

Don`t copy text!