Invalid slider ID or alias.

भदेसर-मकर संक्रांति पर्व पर युवाओं की अनोखी पहल पर महिलाओं ने लिया जमकर लुफ्त।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।उपखंड मुख्यालय पर मकर संक्रांति के अवसर पर युवा टीम के द्वारा एक अनोखी पहल की गई एवं इस अनोखी पहल का सकारात्मक रिजल्ट प्राप्त हुआ ।
आयोजन टीम के सदस्य लिटिल भट्ट एवं चंदन सिंह जादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कुछ अलग करने का सोचा जिसके तहत भदेसर कस्बे की मातृशक्ति को लेकर मकर संक्रांति पर मनाने का निर्णय लिया। इसी आयोजन के तहत कस्बे में स्थित एमके रिसोर्ट एवं वाटिका में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्सी दौड़, चम्मच रेस, पतंगबाजी, सितोलिया गिली डंडा के साथ-साथ मारदड़ी का भी आयोजन रखा गया। इस आयोजन को लेकर कस्बे में समस्त मातृशक्ति को आमंत्रित किया इस आमंत्रण पत्र को मातृशक्ति ने स्वीकार करते हुए दोपहर को 1 बजे के लगभग एमके रिजॉर्ट वाटिका में पहुंचकर कार्यक्रम प्रारंभ करवाया। कार्यक्रम में महिलाओं ने खुले मन से भाग लिया एवं कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया।

Don`t copy text!